IMG 20220718 WA0023

कलियर: शाह मंजर एजाज साबरी के उर्स में उमड़े जायरीन, सातवां सालाना उर्स का आगाज

शेयर करें !

अतीक साबरी:-न्यूज़:-129
पिरान कलियर। कलियर दरगाह अब्दाल शाह में रविवार को शाह मंजर ऐजाज साबरी उर्फ शिम्मी मियां के 7 वे सालाना उर्स का आगाज हुआ।बाद नमाज असर चादर पोशी और कुल शरीफ की रस्म अदा की गई ।अक़ीदतमन्दों ने उर्स के मौके पर बड़ी अक़ीदत और मुहब्बत के साथ मज़ार शरीफ पर चादर फूल पैश कर देश मे अमनो अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई।
कलियर शरीफ दरगाह अब्दाल साहब में शाह मंजर ऐजाज साबरी उर्फ शिम्मी मियां के 7 वे सालाना उर्स का आगाज दरगाह साबिर के सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज शाह यावर अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में किया गया। रविवार शाम को दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी सैकड़ो अकीदतमंदों के साथ दरगाह साबिर पाक पहुंचे।उसके बाद दरगाह साबिर में चादर और फूल पेश करने बाद दरगाह अब्दाल साहब में शाह मंजर ऐजाज साबरी उर्फ शिममी मियां के मज़ार शरीफ पर चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए।उसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।
इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी औऱ शाह यावर अली ऐजाज़ साबरी ने तमाम जायरीन के लिए दुआ की। साथ ही मुल्क की एकता खुशहाली की दुआ की। रात को बाद नमाज़े मग़रिब लंगर तक़सीम (बांटा) गया । बाद नमाज़े ईशा महफ़िल समा का आयोजन किया गया। महफ़िल समा के बाद उर्स सम्पन्न किया गया। पंजाब, सूरत ,चंडीगढ़ बरैली, रामपुर मुरादाबाद आदि जगहों से अकीदतमंदों ने शिरकत की इनके अलावा
उर्स में गंगोह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह मेहताब आलम,रौदोली शरीफ के सज्जादानशीन नय्यर मियां ,ख़ानक़ाह बज़्मे तसल्लिया से सुफियान बाबा ,मिस्सी बाबा ,खालिक मियां, शाह सुहैल मियां,असद साबरी, राजू फरीदी,आदिल हबीब, अदनान साबरी, मुनव्वर अली साबरी, शाह राज़ी, शाह गाजी,शफ़ीक़ साबरी,नोमी मियाआदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *