कलियर:-विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों पर लगाया शोषण का आरोप-मुकदमा दर्ज …
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर।
एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास, ससुर,पति के चाचा पर देहजे उत्पीड़न, मारपीट,गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देना और जेठ के खिलाफ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी 24 जून 2020 को सुल्तानपुर निवासी मानिश के साथ हुई थी। शादी में परिवार वालों ने हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद मानिश के परिवार वाले शादी में दिए गए दान देहज से खुश नहीं थे।और कम दान देहज लाने के कारण उसे ताने मार कर तीन लाख रुपये नगद मोटरसाइकिल लाने की मांग करने लगे।पीड़िता ने मायके में अपने परिवार वालो को देहज मांगने की जानकारी दी जिस पर परिवार वालो ने पीड़िता के सुसराल वालो को पच्चीस हजार रुपये शगुन में देकर उसे उसकी सुसराल में भेज दिया।लेकिन सुसराल वाले इससे खुश नही हुए और तानाकशी कर मारपीट करने लगे।इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया।जिसके बाद सास,सासुर, जेठ और पति के चाचा ने उसे ओर अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका जेठ उस पर पहले से बुरी नजर रखता था।जब एक दिन वह घर पर अकेली थी इस दौरान वह घर पर आया ओर उसे अकेली देखकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़िता ने घटना के बारे में अपनी सास को बताया तो सास ने लोकलाच के चलते चुप रहने को कहा जिसके कारण वह चुप रही। उसका पति नशीला दवाइयों का सेवन कर उसके साथ जावनरों की तरह उसका शोषण करता है।जिससे वह परेशान हो गई।13 जुलाई 2022 को पीड़िता के पति ने मारपीट कर बच्ची समेत उसे उसके मायके छोड़कर चला गया।पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति मानिश, सासुर इसरार,पति का चाचा इकराम,सास महराज पर दहेज उत्पीड़न गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी देना और जेठ दानिश निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के खिलाफ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।