चुनाव को लेकर कलियर एसओ गम्भीर, एक स्मेक तस्कर दबोचा तो एक को जिला बदर

चुनाव को लेकर कलियर एसओ गम्भीर, एक स्मेक तस्कर दबोचा तो एक को जिला बदर

अतीक साबरी।

विधानसभा चुनाव को लेकर कलियर पुलिस काफी गम्भीर नजर आ रही है, विधानसभा चुनाव को मद्देनजर कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने अपनी टीम को साथ लेकर एक स्मेक तस्कर सहित 08 पेटी शराब की पकड़ी है, पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि चेकिंग के दौरान धनोरी कावड़ पटरी से कलियर निवासी हसीन को 3,68 ग्राम स्मेक के साथ पकड़ा है, आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया या, दूसरी और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने सूचना पर गुम्मवाला माजरी के गन्ने के खेत मे छापा मारकर 8 पेटी देशी शराब की पकड़ी है मौके से आरोपी फरार हो गए है, बताया जा रहा है कि शराब को चुनाव में बाटने के लिए लाई गई थी पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, दूसरी कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि कलियर निवासी कादर पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसे 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, आरोपित कई गम्भीर मामलों में जेल जा चुना है और वर्तमान में भी आपराधिक गतिविधियों में सलिप्त है, चुनाव के मद्देनजर आरोपित पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई होने के बाद 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

Share News
error: Content is protected !!