पिरान कलियर:
पिरान कलियर में साबिर साहब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप कलियर के ही कुछ लोगों ने दरगाह से किराए पर ली हुई दुकानों की आड़ में दरगाह की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानों के ऊपर अवैध रूप से टिन शेड का निर्माण कर और दरगाह के कब्रस्तान पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर मास के हड्डे हड्डियों का डालना व गंदे बर्तन धोने के आरोप लगाया है,ग्रामीणों ने का आरोप है की बर्तनो धोने का गंदा पानी कब्रों में जा रहा है जिससे वहां पर कब्रों को नुकसान हो रहा है,और पानी की वजह से कब्रे भी ध्वस्त हो रही है वही दरगाह के मेंन गेट के पास नक्कार खाने के पास में भी एक खाने के होटल स्वामी ने दरगाह की लाखो रूपये की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है
और वहां पर खाना बनाने का कार्य चल रहा है,वही दरगाह प्रशाशन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है,दरगाह दफ्तर से चंद कदम की दुरी पर फुवारा चौक स्थित खाने को दो होटल स्वामियों ने दरगाह प्रशासन की सभी शर्तो को ठेंगा दिखाते हुए दुकानों के ऊपर अवैध रूप से टीन शेड का निर्माण किया हुआ है,उसके साथ साथ ही दरगाह के कब्रस्तानो को भी इन होटल स्वामियों ने बक्शा नहीं है कब्रस्तान पर भी अवैध रूप से कब्जा क्र वहां पर खाने के गंदे बर्तन धोने का कार्य किया जा रहा है,और कब्रस्तान में कब्रों में गंदा पानी जा रहा है जिससे कब्र भी बैठती जा रही है वही कब्रस्तान में खाने की गंदगी डाली जा रही है,इतना सबकुछ होने के बाद भी दरगाह प्रशासन आँख बंद करे बैठा है,लोगो का कहना है की .अगर दरगाह प्रशासन ने इन पर कार्रवाई नहीं की तो दरगाह प्रशाशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन क्र विरोध जताया जाएगा, वही दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है!