Haridwar boxing association selection process letter sent to boxing federation of india for inquiry

बॉक्सिंग: चयन प्रक्रिया में अनियमितता की जांच के लिए बीएफआई को लिखा पत्र, जांच की मांग


Vikas Kumar
हरिद्वार में सोमवार को आयोजित हुई बाक्सिंग चयन प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता की शिकायत बॉक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया को की गई है। शिकायत में श्रीवैश्य बंधु समाज के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी चयन प्रक्रिया के लिए खेल की जानकारी रखने वाले पेशेवर लोगों का पैनल बनना चाहिए। ये पैनल कम से कम तीन या पांच लोगों का हो सकता है। ताकि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे। Haridwar Boxing Association
लेकिन हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। बल्कि चयन समिति में एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने अपने भाई विवेक गर्ग व अन्य गैर पेशेवर लोगों को रख दिया। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग देश में उभरता हुआ खेल है और हरिद्वार में भी अपार संभावनाएं हैं। लेकिन एसोसिएशन खिलाडियों की ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे व्यक्ति जो पदाधिकारी बनने की पात्रता नहीं रखते हैं उनको पदाधिकारी बनाया गया है। इसलिए बीएफआई को पत्र भेजकर उत्तराखण्ड बॉक्सिंग फेडरेशन से संबंद्धता रखने वाली हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के क्रियाकलापों और चयन प्रक्रिया में हुई अनियमितता की जांच की मांग की गई है। 

Share News