0
0
अतीक साबरी:
दो माह पूर्व धनौरी के एक गांव में रंजिशन युवक के साथ मारपीट के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। एक महीने में कोर्ट में पेश नहीं होने पर आरोपियों के घर की कुर्की की जाएगी।
धनौरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि चौकी क्षेत्र के शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में 26 फरवरी को उल्फत ने ललित कुमार को घर के सामने से जबरन उठाकर ले गया था। जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। जिसमें ललित को गंभीर चोट लगी थी। थाना कलियर में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी उल्फत मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चला आ रहा है। पुलिस की ओर से उल्फत की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। लेकिन उल्फत न तो कोर्ट में पेश हुआ और न ही गिरफ्तार हो पाया। कोर्ट के आदेश पर अब उल्फत के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।
Share News
Average Rating