jobs1 1

बेरोजगारों: केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार में शिक्षकों की भर्ती, जानिये किन—किन पदों पर है भर्ती

चंद्रशेखर जोशी।
केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार में विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्ती संविदा के तौर पर की जाएगी। सीधे साक्षात्कार के जरिए​ चयनित अभ्यर्थियों को रख लिया जाएगा। सबसे खास बात ये है कि जिन शिक्षकों का सीटीईटी एग्जाम पास नहीं है वो भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

नोट: खबरें व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117

WhatsApp Image 2020 11 23 at 14.56.49

:::::::::::
किन पदों पर है भर्ती
पीजीटी : हिंदी, अग्रेंजी, जीवन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल
टीजीटी : गणित, अग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन व संस्कृत
पीआरटी : प्री प्राइमरी टीचर, आया, कम्पयूटर प्रशिक्षक, खेलकूद प्रशिक्षक, योग शिक्षक, नर्स और परमार्शदाता

::::::::::::::
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले अपने समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रति केंद्रीय विद्यायल बीएचईएल हरिद्वार में सुबह दस से तीन बजे तक दिनांक 16 फरवरी से 24 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 25 को स्कूल के बाहर इंटरव्यू देने वालों की सूची चस्पा कर दी जाएगी। इसे आप https://hardwarbhel.kvs.ac.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू होगा जो 26 फरवरी और 27 फरवरी को रखा गया है। या 01334—231361 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

नोट: भर्ती में किसी तरह की धांधली या गडबडी की शिकायत हो तो हमें बताएं: 8267937117

WhatsApp Image 2021 01 21 at 20.44.06

Share News

One thought on “बेरोजगारों: केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार में शिक्षकों की भर्ती, जानिये किन—किन पदों पर है भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *