IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। ये प्रतियोगिता के मैच 18, 19 और 20 अप्रैल को हरिद्वार के एचआरडीए क्रिकेट स्टेडियम में होंगी, जिसमें कई रणजी क्रिकेटर और आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी भाग लेंगे। हरिद्वार के खिलाडियों के लिए अच्छा मौका है जब उन्हें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अनुभव से सीखने का मौका मिलेगा।
ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की और से हरिद्वार में ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 18 अप्रैल से शुरू हो रही वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप में नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में देवपुरा एचआरडीए स्टेडियम में 6 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट राजीव त्यागी ने बताया कि वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियन का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड को चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है। इससे उत्तराखंड की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीखने का अवसर और मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया के तहत आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में कई नामचीन वेटरन रणजी प्लेयर, आईपीएल प्लेयर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का डीडी स्पोर्टस पर लाईव प्रसारण किया जाएगा।
IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium

हरिद्वार वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कैप्टन जावेद, उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन सचिव आईएस नेगी, सीईओ अमर राज वोहरा, सदस्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में रात्रि मैच भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वेटरन क्रिकेट का आयोजन करने से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। युवाओं को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।