Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कनखल हरेराम आश्रम में बन रहे एक वरिष्ठ भाजपा नेता का Housing Project in Haridwar अवैध निर्माण सील कर दिया। भाजपा नेता का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट करोडों रुपए का है। जिसकी सातवीं मंजिल प्राधिकरण ने सील कर दी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में भाजपा नेता के साथ एक बडे नेता टाइप के नेता के भी पैसे लगे हैं। हालांकि ये सिर्फ चर्चा हैं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
क्या कहता है एचआरडीए
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने बताया कि कनखल में हरेराम आश्रम के पीछे बन रही हाउसिंग सोसायटी का सातवां फ्लोर सील किया गया है। एचआरडीए के प्रेस नोट में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बारे में सुनील कुमार आदि का नाम लिखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और हरिद्वार के एक कथित जननेता से सीधे जुडे हैं।
करोडों रुपए का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट आश्रम की जमीन पर बना बताया जाता है। हालांकि इस बारे में आश्रम और भाजपा नेता का क्या बात हुई है हम उस पर नहीं जाएंगे। लेकिन फिलहाल सातवीं मंजिल को सीज कर दिया गया है। एचआरडीए इसे बडी कार्रवाई मान रहा है और दावा कर रहा है सातवीं मंजिल का निर्माण नियमों के विपरीत किया जा रहा था। वहीं एक और निर्माण को सील किया गया है जिसके बारे में कल बात करेंगे कि इसमें किस भाजपा नेता और आपराधिक तत्व का हाथ है।
- Property in Haridwar हरिद्वार में आ रही है ये तीन बड़ी योजनाएं, करोड़ों का निवेश, मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा व्यापार
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई