Haridwar Viral Video क्यों खारिज हुई चैंपियन की बेल और क्या कारण है जो उमेश कुमार नहीं गए जेल, पढें सारे कारण

Haridwar Viral Video क्यों खारिज हुई चैंपियन की बेल और क्या कारण है जो उमेश कुमार नहीं गए जेल, पढें सारे कारण

शेयर करें !

Haridwar Viral Video फेसबुक से शुरु हुआ विवाद गालीबाजी और गोलीबारी से होता हुआ अदालत की चौखट तक पहुंच गया। जिसमें भाजपा नेता प्रणव सिंह को जेल जाना पड गया, वहीं दूसरी ओर उमेश कुमार को कोर्ट से राहत मिल गई, लेकिन ऐसा क्या कारण है कि प्रणव सिंह को अदालत से राहत नहीं मिली और उमेश कुमार इसमें कामयाब हो गए। इन कारणों की हमने पडताल की।

चैंपियन केस में पुलिस ने ​हथियार, खोखे बरामद किए, मेडिकल भी लगाए
26 जनवरी को प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे जहां फायरिंग हुई। पुलिस ने प्रणव सिंह सहित चार समर्थकों को गिरफ्तार किया। प्रणव के कब्जे से एक पिस्टल और रायफल बरामद की। साथ ही गोलियों के चार खोखे भी मौके से बरामद किए। इसके अलावा दो लोगों के मेडिकल भी पुलिस ने नत्थी किए, जो आपसी संघर्ष में घायल हुए।


अधिवक्ता भारत तनेजा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। बचाव पक्ष की दलील थी कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। इसलिए हत्या के प्रयास का मामला नहीं बनता है। लेकिन अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि फायरिंग हत्या के इरादे से की गई, क्योंकि गोलियां सीशे और दरवाजे पर लगी थी। यही नहीं फायरिंग का वीडियो भी मजबूत आधार बना। कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील को नकार दिया और बेल खारिज कर दी।

Haridwar Viral Video

बचाव पक्ष ने दिया स्वास्थ्य कारणों का हवाला
वहीं बचाव पक्ष ने प्रणव सिंह के स्वास्थ्य कारणों का हवाला भी दिया और उन्हें एम्स में भर्ती किए जाने की प्रार्थना भी की। लेकिन कोर्ट ने इसे भी नहीं माना और जेल अधीक्षक को जेल नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Haridwar Viral Video क्यों खारिज हुई चैंपियन की बेल और क्या कारण है जो उमेश कुमार नहीं गए जेल, पढें सारे कारण
Haridwar Viral Video क्यों खारिज हुई चैंपियन की बेल और क्या कारण है जो उमेश कुमार नहीं गए जेल, पढें सारे कारण

उमेश कुमार को क्यों मिल गई बेल
अब सवाल ये है कि उमेश कुमार को बेल क्यों मिल गई। उमेश कुमार के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए थे उनमें सभी जमानती अपराध थे, आसान शब्दों में कहें तो जमानत मिलने का आधार पुख्ता था। अधिवक्ता भारत तनेजा ने बताया कि उमेश कुमार मामले में फायरिंग किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं था। इसलिए उमेश कुमार को आसानी से बेल मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *