हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex

हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex

Haridwar Sports Complex बैडमिंटन खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन ने हरिद्वार में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स और इंटरनेशनल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा और कहा कि लक्ष्य सेन की सफलता में हरिद्वार का भी अहम योगदान हैं क्योंकि हरिद्वार के बैडमिंटन कोर्ट में लक्ष्य सेन ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और यहां कई प्रेक्टिस सेशन में अपने खेल को निखारा।

हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex
हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex


उन्होंने हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स हरिद्वार की प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि पहले यहां सिर्फ बैडमिंटन कोर्ट था लेकिन अब यहां टेनिस, क्रिकेट, फुटबाल, स्कैवश, जिम व अन्य खेलों के लिए भी व्यवस्था की गई है। इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।

Haridwar Sports Complex

हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex
हरिद्वार से निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, स्टार शटलर लक्ष्य सेन के पिता ने एचआरडीए के प्रयासों को सराहा Haridwar Sports Complex


उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराया जाना आवश्यक है। अच्छी बात है कि अब इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने इस ओर अच्छा प्रयास किया है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही हरिद्वार से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Haridwar Sports Complex
Haridwar Sports Complex


उन्होंने कहा हरिद्वार के बैडमिंटन कोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हरिद्वार से उनका पुराना नाता रहा है। क्योंकि यहां चिराग सेन और लक्ष्य सेन सहित अन्य प्रतिभावन खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आते रहे हैं। जल्द ही लक्ष्य सेन भी हरिद्वार आएंगे और यहां की प्रतिभाओं से अपना अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स काम्पलेक्स और स्टेडियम का कार्य अंतिम चरण में हैं। जल्द ही ये खिलाडियों के लिए शुरु कर दिया जाएगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *