Haridwar Road Accident पासपोर्ट बनवाने घर से निकले दो भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Accident in Rishikesh wife husband kill in raiwala motichor flyover 10 year old minor girl also killed
शेयर करें !

Haridwar Road Accident कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में बड़ा हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शाकिब और वसीम निवासी कटारपुर घर के पासपोर्ट बनवाने के लिए निकले थे। दोनों के ऊपर भारी वाहन चढ़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Haridwar Road Accident

हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे, टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार ट्रक के नीचे और दूसरा बस के नीचे चला गया—दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बाकी दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं।

ओवरलोड और तेज रफ्तार का मिलाजुला खेल फिर बना मौत का कारण, जियापोता में हड़कंप और लोगों में भारी रोष।

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों मौके से फरार हो गए, कनखल पुलिस ने वाहनों की तलाश और पूरे मामले की जांच तेज कर दी है।