Haridwar Police
Haridwar Police बहादराबाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए जान दे दी। पुलिस का दावा है कि पहले युवक ने हाथ की नस काटी और इसके बाद जब प्रेमिका नहीं मानी तो उसने हाईवे पर जाकर किसी वाहन के आगे कूद जान दे दी। इधर, परिजनों ने पडोसियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन इंस्टाग्राम ने सारी पोल खोल दी, जिसके बाद प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने पर गिरफतार कर लिया गया है।
Haridwar Police
बहादराबाद पुलिस ने बताया कि सविता पत्नी सुरेश नि0 अम्बेडकर मार्केट थाना बहादराबाद द्वारा शिकायती प्रार्थनापत्र देकर विपक्षी विकास, सचिन, सुधांशु, रोबिन्स आदि अम्बेडकर मार्केट बहादराबाद निवासी 08 लोगों पर 14 जनवरी को अपने पुत्र संजीत की हत्या करने का आरोप लगाए गए थे।
जांच शुरु हुई तो मृतक के मोबाइल फोन की गहनता से पड़ताल करने पर इंस्टाग्रम चैट, कॉल रिकॉर्डिंग आदि एवं माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक संजीत विगत 3 माह से अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग मे था। दोनो एक साथ घर से बिना बताए चले गए थे लेकिन अगले ही दिन वापस लौट आए।


परिवारों की सहमति से दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। संजीत के बार बार मिलने और बात करने की कोशिश करने पर युवती ने मिलने से मना कर शादी कहीं और करने की बात कही। अवसाद में आकर मृतक संजीत ने हाथ की नस काट फोटो युवती को भेजे लेकिन युवती ने बात न मानते हुए उसको और मरने के लिए उकसाया जिसके कारण संजीत ने दिनांक 14.01.24 की रात्रि नेशनल हाईवे के पास किसी बड़े वाहन से टकराकर आत्म हत्या कर ली।