Haridwar News
चंद्रशेखर जोशी।
प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी की कुटाई हो गई। हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी को आहट होने पर कूलर में छिपा दिया। Haridwar News लेकिन घरवालों ने कूलर के अंदर से प्रेमी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रेमी की कुटाई की गई। हालांकि प्रेमी परिवार का जानकार होने के कारण उसे छोड दिया गया। वहीं अब दोनों की शादी की बात की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रुडकी क्षेत्र का है मामला
बताया जा रहा है कि रुडकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रिस्क लेते हुए उसके घर पहुंच गया। रात में प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण घर के लोग जाग गए और उन्होंने चोर घर में तलाशी शुरु कर दी। Haridwar News
वहीं अहाते में रखे कूलर में छिपा एक युवक मिला, जिसकी पहले कुटाई की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद होने पर उसे जाने दिया गया। वहीं सुबह होते ही दोनों की शादी की जाने की बात की जा रही है। हालांकि प्रेमी बेरोजगार होने के कारण लडकी वाले भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर इसी तरह मिलने आया करता था।

- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- चोरी हुआ बच्चा कलियर पुलिस ने शकुशल किया बरामद, एक बजे करेंगी प्रेस वार्ता–
- Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ
- Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर
- Haridwar News प्रेमिका की हुई सगाई, प्रेमी ने फांसी लगाई, करवाचौथ पर प्रेमिका ने भेजे थे सगाई के फोटो