Haridwar News
चंद्रशेखर जोशी।
प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी की कुटाई हो गई। हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी को आहट होने पर कूलर में छिपा दिया। Haridwar News लेकिन घरवालों ने कूलर के अंदर से प्रेमी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रेमी की कुटाई की गई। हालांकि प्रेमी परिवार का जानकार होने के कारण उसे छोड दिया गया। वहीं अब दोनों की शादी की बात की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रुडकी क्षेत्र का है मामला
बताया जा रहा है कि रुडकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रिस्क लेते हुए उसके घर पहुंच गया। रात में प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण घर के लोग जाग गए और उन्होंने चोर घर में तलाशी शुरु कर दी। Haridwar News
वहीं अहाते में रखे कूलर में छिपा एक युवक मिला, जिसकी पहले कुटाई की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद होने पर उसे जाने दिया गया। वहीं सुबह होते ही दोनों की शादी की जाने की बात की जा रही है। हालांकि प्रेमी बेरोजगार होने के कारण लडकी वाले भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर इसी तरह मिलने आया करता था।

- Rishikesh Viral News कर्ज से परेशान युवक ने मां के साथ गंगा में कूदा, युवक को बचाया, मां लापता, पढें दर्दनाक कहानी
- कौन था सुनील कपूर: आरटीआई एक्टिविस्ट, कर्मचारियों के स्टिंग से लेकर पुलिस अफसर पर गंभीर आरोप लगाने वाले सुनील ने क्यों मारी खुद को गोली
- Dehradun Viral News देहरादून में नाम बदलकर रह रही थी दो युवतियां गिरफ्तार, हड़कंप
- हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारने वाले बदमाश ने देहरादून में आत्महत्या की, पकड़े जाने के डर से खुद को मारी गोली
- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो