Haridwar News दिल्ली से आए एलएलबी के छात्र ने ऋषिकेश के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक दो दिन पहले ऋषिकेश आया था और यहां आईडीपीएल एरिया में होटल का कमरा लेने के बाद वो बाहर नहीं आया। मैनेजर की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोडा तो छात्र अंदर पंखे से लटका हुआ था। उसकी शिनाख्त ओम कश्यप निवासी पूर्वी दिल्ली के तौर पर हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि युवक का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसको लेकर वो तनाव में था। परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।
हेल्प लाइन से गया फोन तो पति ने लगा ली फांसी
वहीं मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर के एचकॉलोनी का है जहां 39 साल के हरीश रचंद पुत्र लालजी प्रसाद ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और तीन अप्रैल को उसकी पत्नी अपने मायके सुभाष नगर चली गई थी।
बताया जा रहा है किक पत्नी ने हेल्प लाइन में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने संपर्क किया तो पति ने आत्महत्या करने की बात कही। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो पति फांसी पर झूल चुका था। पुलिस के अनुसार युवक बेरोजगार था।
Haridwar News
हरियाणा का यात्री गंगा में डूबा
वहीं हरियाणा का यात्री सत्पऋषि क्षेत्र में गंगा में डूब गया। पुलिस ने बताया कि नरवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासी आल्दो थाना नूह जनपद नूह हरियाणा उम्र 40 वर्ष जो अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया हुआ था ठोकर नम्बर 11 अग्रसेन घाट पर नहाते हुए नदी में डूब गया है। पुलिस के गोताखोरों ने युवक की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
लापता बच्चे का शव तालाब में मिला Haridwar News
सात साल के बच्चे का शव तालाब में मिला है। आर्यन निवासी फ्रेंडस कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार में रहता था। आर्यन के पिता चंदन सिंह और माता रुबी ने बताया कि आर्यन दो दिनों से लापता था। पुलिस को बच्चे के कपडे तालाब के किनारे मिले हैं। माना जा रहा है कि नहाने के दौरान हादसा हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।