रतनमणी डोभाल। Haridwar News
40वीं वाहिनी पीएसी के हैड कांस्टेबल पर ज्वालापुर थाने में रहने वाली एक युवती ने गलत नीयत से छेडखानी करने और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही पर आरोप है कि पीडिता के पिता के साथ पहले सिपाही ने शराब पी और जब पीडित युवती के पिता केा नशा हो गया तो उसने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए रेप का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Haridwar News
परिवार के साथ था मेलजोल
हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी का पीडिता के घर आना जाना था और अकेले में देखकर उसके साथ गलत हरकत करता था। वहीं आरोपी सिपाही पीडिता के पिता के साथ शराब भी पीता था और 14 अप्रैल को शराब का सेवन ज्यादा करने पर उसके पिता को होश नहीं रहा और इसके बाद सिपाही ने मौका का फायदा उठाकर गलत काम करने का प्रयास किया। Haridwar News
किसी तरह पीडिता ने खुद को बचाया और आरोपी सिपाही मौके से धमकी देते हुए फरार हो गया। हालांकि अभी ये आरोप हैं और आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर केातवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

- IAS Anshul Singh HRDA Cricket Stadium में होगी राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता, हरिद्वार के लिए बड़ी उपलब्धि
- Uttarakhand UCC live in Relationship हरिद्वार नौ जोड़ो ने बिना शादी लिवइन रिलेशनशिप के लिए किया आवेदन, कितने हुए अस्वीकृत
- Uttarakhand Viral News नाबालिग दलित लड़की को बाग में बुलाकर किया दुष्कर्म, प्राथमिक स्कूल का टीचर गिरफ्तार, लड़की ने किया था आत्महत्या का प्रयास
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मसूरी जाने के लिए अल्टरनेट रुट तैयार, मसूरी जाम से मिलेगी पर्यटकों को मुक्ति
- Haridwar Viral News पति को गच्चा देकर नवविवाहिता प्रेमी संग फरार, पंद्रह दिन पहले हुई थी शादी, ससुराल पक्ष ने लगाया ये आरोप