रतनमणी डोभाल। Haridwar News
40वीं वाहिनी पीएसी के हैड कांस्टेबल पर ज्वालापुर थाने में रहने वाली एक युवती ने गलत नीयत से छेडखानी करने और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। सिपाही पर आरोप है कि पीडिता के पिता के साथ पहले सिपाही ने शराब पी और जब पीडित युवती के पिता केा नशा हो गया तो उसने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए रेप का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। Haridwar News
परिवार के साथ था मेलजोल
हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी का पीडिता के घर आना जाना था और अकेले में देखकर उसके साथ गलत हरकत करता था। वहीं आरोपी सिपाही पीडिता के पिता के साथ शराब भी पीता था और 14 अप्रैल को शराब का सेवन ज्यादा करने पर उसके पिता को होश नहीं रहा और इसके बाद सिपाही ने मौका का फायदा उठाकर गलत काम करने का प्रयास किया। Haridwar News
किसी तरह पीडिता ने खुद को बचाया और आरोपी सिपाही मौके से धमकी देते हुए फरार हो गया। हालांकि अभी ये आरोप हैं और आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर केातवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

- Bisleri Sample fail in Haridwar बिसलेरी का पानी टेस्ट में फेल, हरिद्वार में पानी की बोतलें जब्त, हड़कंप, इस नामी होटल का पनीर भी फेल, मालिकों पर केस दर्ज, भगदड़
- Haridwar Viral News कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुईं हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत, डाक्टरों ने क्या बताया
- HRDA ने निभाई स्वच्छता की जिम्मेदारी, वीसी अंशुल सिंह की अगुवाई में पूरी एचआरडीए टीम ने चलाया अभियान
- Haridwar Viral News भाभी को मां समझता था देवर, प्रेमी के लिए देवर की हत्या करा दी, ऐसे बने थे संबंध
- Kanwar Yatra 2025 आठ की मौत, दस हजार घायलों ने लिया उपचार, 72 हजार खाज खुजली, बुखार, डायरिया लेकर आए, 183 शिव भक्तों को सांप, बंदर, कुत्तों ने काटा, एक हजार से अधिक बर्न इंजरी