हरिद्वार में बड़ा हादसा
अतीक साबरी।
हरिद्वार में बड़ा हादसा हरिद्वार के झबरेडा स्थित कोटवाल गांव में चल रही मशरूम फैक्ट्री में लोहे की रेक गिरने से उसकी चपेट में आई दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं घायल हो गई। घायल महिलाओं को हायर सेंटर रैफर किया गया हैं। वहीं मजदूरों ने फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भी इसका विरोध किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों में ये महिलाएं शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम अमृता निवासी सढोली, झबरेडा और सुदेश निवासी कोटवाल आलमपुर के है। जबकि हादसे में घायल रूबी ज्योतिष शुभलेश, कमलेश निवासी सढोली को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर ग्रामीणों ने मामले में धरना प्रदर्शन भी किया। झबरेडा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

- भारी बारिश के बीच नगर निगम ने संभाला मोर्चा, कई इलाकों को जलभराव से बचाया, मेयर भी रही सक्रिय
- दीपक रावत हत्याकांड: एक्स ब्वायफ्रेंड बना रहा था दबाव, नए प्रेमी से करा दी पूर्व प्रेमी की हत्या, हरिद्वार में कहां पढ़ते थे
- Uttarakhand Viral News पिता—पुत्र नदी में बहे, पति—पत्नी गंगा में समाए, हरिद्वार में युवक रील के चक्कर में डूबा, देखें वीडियो
- जश्न—ए—आजादी: नगर निगम हरिद्वार ने लिया हरिद्वार को सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प
- हरिद्वार की सोनिया मुंबई में बनी एक्ट्रेस, पत्रकारिता भी की, अब फिल्म सीरियलों में कर रही काम, कौन है पढ़े पूरी खबर