हरिद्वार में बड़ा हादसा
अतीक साबरी।
हरिद्वार में बड़ा हादसा हरिद्वार के झबरेडा स्थित कोटवाल गांव में चल रही मशरूम फैक्ट्री में लोहे की रेक गिरने से उसकी चपेट में आई दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं घायल हो गई। घायल महिलाओं को हायर सेंटर रैफर किया गया हैं। वहीं मजदूरों ने फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भी इसका विरोध किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतकों में ये महिलाएं शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम अमृता निवासी सढोली, झबरेडा और सुदेश निवासी कोटवाल आलमपुर के है। जबकि हादसे में घायल रूबी ज्योतिष शुभलेश, कमलेश निवासी सढोली को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उधर ग्रामीणों ने मामले में धरना प्रदर्शन भी किया। झबरेडा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

- बिहार चुनाव से पहले कलियर दरगाह पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन
- कलियर बेटी के लापता होने से बिलख रही मां के चेहरे पर कलियर पुलिस ने लौटाई मुस्कान
- कलियर:-यूपी से जियारत को आया था परिवार, चार साल की मासूम लापता, पुलिस ने तलाश शुरू की
- नशे की कमर तोड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखो की चरस के साथ तस्कर पकड़ा
- नौकरी गई तो दोस्त को ही लूट लिया, पतंजलि में करते थे काम