Haridwar Loksabha 2024 Total voter in Haridwar Loksabha seat
Haridwar Loksabha 2024 हरिद्वार लोकसभा में चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने प्रेस वार्ता कर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। हरिद्वार लोकसभा की 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 लाख 31 हजार मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 68 हजार पुरुष वोटर और महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 62 हजार हें। वहीं तृतीय लिंग में 142 वोटर हैं। जबकि सर्विस मतदाताओं की संख्या 2304 हैं।
हरिद्वार लोकसभा की धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश में कितने वोट
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा इलाके शामिल हैं। हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा क्षेत्र के अलावा देहरादून जनपद की धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र भी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पांच लाख 63 हजार वोटर हैं। जो हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समीकरण बनाते हैं।
Haridwar Loksabha 2024
20 से नामांकन शुरु, नाम वापसी 30 मार्च तक
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरु हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। वहीं दूसरी ओर नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च होगी। हरिद्वार लोकसभा में मतदान पहले चरण में होगा जिसके लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
जनपद में कुल कितने मतदान केंद्र
जनपद में कुल 1713 मतदान स्थल हैं और 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश में 317 मतदान केंद्र और 605 मतदान स्थल हैं। मतदान के लिए करीब आठ हजार कार्मिकों को लगाया गया है। साथ ही पुलिस सुरक्षा बंदोबस्त भी सख्त किए गए हैं।
Average Rating