Property in Haridwar हरिद्वार कोरीडोर की प्रबल संभावनाओं के बीच हरिद्वार और बाहर के बड़े प्रोपर्टी कारोबारियों ने मौका का फायदा उठाना शुरु कर दिया है। हरिद्वार कोरीडोर निर्माण के दौरान हरिद्वार से संभावित विस्थापन को देखते हुए हरिद्वार के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है। ताकि, हरिद्वार से आने वाले लोगों को इन इलाकों में बेहतर विकल्प के साथ जमीन बेच कर मोटा मुनाफा कमाया जा सके। वहीं कुछ प्रोपर्टी कारोबारियों का मानना है कि निवेश इसलिए भी किया जा रहा है कि फिलहाल रेट कम हैं और हरिद्वार कोरीडोर के बाद कीमत कई गुणा बढ़ सकती है।
हरिद्वार के इन इलाकों में हो रही खरीदारी Haridwar Corridor
प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि हरिद्वार कोरीडोर ने सभी को चिंता में डाल दिया है। हरिद्वार से संभावित विस्थापन की संभावना को देखते हुए प्रोपर्टी कारोबारियों ने पहले से ही शहर के आस—पास के इलाकों में जमीनें खरीदना शुरु कर दिया है। ताकि बाद में ये जमीने मोटे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाया जा सके। Property in Haridwar
सबसे ज्यादा निवेश ज्वालापुर से बहादराबाद के बीच में हो रहा है। शहर में चूंकि अब जमीन बची नहीं है। ऐसे में ज्वालापुर और बहादराबाद के बीच नया शहर बस रहा है। अभी यहां प्रोपर्टी कारोबारी निवेश करने में लगे हैं। हालांकि श्यामपुर और लक्सर मार्ग पर भी जमीने खरीदी जा रही है। लेकिन यहां सुविधाओं के अभाव में जोर कम है। Property in Haridwar
Property in Haridwar
कोरीडोर आया तो जमीनों के रेट में लगेगी आग
प्रोपर्टी कारेाबारी जोगेंद्र सिंह मावी ने बताया कि हरिद्वार कोरीडोर को आज नहीं तक कल आना ही है। इसके लिए सरकार काम भी कर रही है। सर्वे शुरु हो चुका है। कोरीडोर का काम शुरु होते ही हरिद्वार के प्रोपर्टी कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
हालांकि रेट अभी भी तेज हैं लेकिन तब ये कई गुणा और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि एक साथ एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा और आर्थिक गतिविधियों से शहर का विस्तार होगा। ये बात सही है कि लक्सर मार्ग पर जमीन खरीदने से खरीदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं लेकिन बहादराबाद की तरफ अभी भी तेजी है और आने वाले सालों में भी तेजी रहेगी।