हरिद्वार कॉरीडोर: शांतिकुंज से खड़खड़ी, अपर रोड, देवपुरा, कनखल की बदलेगी सूरत, व्यापारियों की ये है चिंता

हरिद्वार कॉरीडोर: शांतिकुंज से खड़खड़ी, अपर रोड, देवपुरा, कनखल की बदलेगी सूरत, व्यापारियों की ये है चिंता

0 0

हरिद्वार कॉरीडोर Haridwar Corridor में हरकी पैडी पर मुख्य कार्य के अलावा बस अडडा शिफ्टिंग के अलावा शांतिकुंज से खडखडी, अपर रोड होते हुए शिवमूर्ति बाजार और देवपुर व कनखल सतीकुंड मार्ग पर करीब साढे तीन किमी क्षेत्र में काम किया जाएगा। प्रोजेक्ट के अनुसार यहां की सूरत पूरी तरह बदलने वाली है जिसमें विदेशों के तर्ज पर फुटपाथ, अच्छी लाइटें और फेस अपलिफट्मेंट का कार्य किया जाएगा। सड़कों को बेहतर बनाने के साथ साथ अत्याधुनिक स्तर की साज सज्जा की जाएगी। लेकिन व्यापारी इसको लेकर चिंतित भी है।

Read this also : हरिद्वार कॉरीडोर: बस अड्डा भी होगा शिफ्ट, कहां जाएगा, क्या संभावनाएं हैं, कहां प्रोपर्टी के बढ़ जाएंगे रेट

व्यापारियों की हां लेकिन चिंता बरकरार
हरिद्वार कॉरीडोर में शहर के मुख्य बाजारों का कायाकल्प किया जाना है। प्रोजेक्ट के अनुसार करीब साढे तीन किमी रोड पर जो काम किया जाएगा। उसमें अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण को भी पूरी तरह हटा दिया जाएगा। यहां चलने के लिए अत्याधुनिक स्तर का फुटपाथ बनाया जाएगा।

जबकि वाहनों के लिए बीच वाले मार्ग पर व्यवस्था की जाएगी। हालांकि व्यापारी इस पर हामी तो भर रहे हैं लेकिन किसी भी प्रकार की तोडफोड के लिए तैयार नहीं है।व्यापारी नेता संजीव नैयर ने बताया कि हमने साफ कह दिया है कि जो आपको करना है कि आप कर सकते हैं। लेकिन हमें किसी भी कीमत पर विस्थापन बर्दाश्त नहीं है। किसी भी व्यापारी या रिहायशी का विस्थापन किया गया तो हम प्रोजेक्ट के विरोध में उतर जाएंगे।

Read this also : हरिद्वार कॉरीडोर: इन 31 वार्डों से होकर गुजरेगा कॉरीडोर, व्यापारी बोले कुछ टूटने नहीं देंगे

हरिद्वार कॉरीडोर

हरिद्वार कॉरीडोर: शांतिकुंज से खड़खड़ी, अपर रोड, देवपुरा, कनखल की बदलेगी सूरत, व्यापारियों की ये है चिंता
हरिद्वार कॉरीडोर: शांतिकुंज से खड़खड़ी, अपर रोड, देवपुरा, कनखल की बदलेगी सूरत, व्यापारियों की ये है चिंता

करीब तीन हजार करोड रुपए खर्च होने हैं
हालांकि प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि करीब तीन हजार करोड रुपए शुरुआती दौर में खर्च होंगे। इसमें बस अड्डा शिफ्ट भी किया जाना है। वहीं दूसरी ओर मुख्य कार्य हरकी पैडी क्षेत्र में होंगे। जिसको लेकर व्यापारी ज्यादा चिंतित हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *