girl found dead in hotel room man arrested by police

हरिद्वार: होटल में ठहरी युवती के शव लगा रहा था ठिकाने, ऐसे पकडा गया कथित प्रेमी

अतीक साबरी।
हरिद्वार के कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुका युवक अपनी कथित प्रेमिका के शव को बैग में भरकर ले जा रहा था। प्रबंधक को शक होने पर उसने बैग को खोलकर देखा तो उसमें युवती का शव था पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर जाकर युवक को हिरासत में ले लिया है। वहीं युवती के शव को अस्पताल भेज दिया है। कलियर थाना प्रभारी ने बताया​ कि युवती की हत्या हुई है या फिर कोई ओर कारण है मौत का इसकी जांच की जा रही है। girl found dead in hotel room man arrested by police Haridwar
पुलिस ने बताया कि दोनों आज ही होटल के कमरे में रुके थे। युवक ज्वालापुर का रहने वाला है जिसका नाम गुलशेर बताया जा रहा है जबकि युवती का नाम काजल बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *