विकास कुमार।
चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की जघन्य घटना के आरोप में उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है जो टिहरी के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था।
रविवार सुबह पुलिस को बच्ची की मां ने सूचना दी कि उसकी 4 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म करने के बाद से पिता फरार है। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो आरोपी को पुलिस ने त्रिवेणी घाट से पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बचने के लिए गंगा में कूदने का प्रयास कर रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। वही बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
मुनी की रेती थाना प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी पिता पुताई का काम करता है। और उसके तीन बच्चे हैं। एक 10 साल का बेटा है। 8 साल की बेटी और जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया वह की सबसे छोटी बेटी थी । हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि वह नशा करता है या नहीं। लेकिन आरोपी पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है।