Screenshot 20181226 163951

हरिद्वार में स्कोर्पियों कार में लगी आग, देखें वीडियो

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के बहादरबाद थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक स्कोर्पियो कार में आग लग गई। आग अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और कुछ ही पलों में कार राख हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दम​कल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।

see video —

पुलिस ने बताया कि कार स्थानीय निवासी की है और रात भर कार बाहर ही खडी थी। कार को जब सुबह स्टाट किया गया तो अचानक उसे आग पकड ली। थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *