रिश्वत: महिला पशुचिकित्साधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार, गरीब महिलाओं से इतने हजार मांगी थी रिश्वत

चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
बकरी पालन योजना का अनुदान देने के एवज में लाभार्थी से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाली महिला पशु चिकित्साधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी उत्तरकाशीके नौगांव से हुई है। विजिलेंस टीम को इसकी शिकायत 12 जनवरी को मिली ​थी जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया था। female Veterinary arrested for taking bribe in Uttarakhand

—————————
कौन है महिला डॉक्टर
एसपी विजिलेंस रेणू लोहानी ने बताया कि 12 जनवरी को मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरु की गई थी। इसमें आरोप था कि अनुसूचित जाति / जनजाति की बीपीएल परिवार की महिलाओं के लिये बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चैक देने के ऐवज में पशुपालन विभाग नौगांव में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका गोयल आठ हजार रुपए रिश्वत मांग रही थी। शिकायत के बाद जाल बिछाया गया और टीम ने डॉ0 मोनिका गोयल, पशु चिकित्साधिकारी डाम्टा बडकोट/ अतिरिक्त प्रभार नौगाँव जनपद उत्तरकाशी निवासी सरकारी आवास ब्लॉक परिसर जनपद उत्तरकाशी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *