विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बार फिर उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की है। इस बार परमांदपुर गांव थाना आईटीआई पुलिस ने आइसा मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशे के 510 इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस मामले में अफरोज उर्फ फिरोज उम्र 22 वर्ष पुत्र नजाकत अली व अफजल पुत्र नजाकत अली निवासी परमान्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद से इंजेक्शन लाते थे और यहां पर नशेडियों को बेचते थे। मेडिकल स्टोर की आड में नशे के इंजेक्शन बेचे जाते थे। इन इंजेक्शनों में 210 इन्जेक्शन laborite DIAZEPAM INJECIONIP 2ML, 150 इन्जेक्सन, PRENORPHINE INJECCTIONI. PBUPINE 2 ML, 150 व इन्जेक्सन, PHENIRAMINF MALFATE INJECION IP AVIL शामिल हैं। इससे पहले 28 मार्च को भी उधम सिंह नगर पुलिस ने 128 इंजेक्शन के साथ एक आरोपी दीपक कोहली उर्फ डभ्के पुत्र वासुदेव कोहली निवासी नियर सनसाइशन स्कूल के सामने रमपुर कॉलोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है।
——————————————
हरिद्वार में भी मेडिकल स्टोरों पर बिक रहे नशे के इंजेक्शन
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के मेडिकल स्टोरों पर भी नशे के इंजेक्शन बिक रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। ना तो ड्रग विभाग और ना ही पुलिस इस ओर संजीदा है। खासतौर पर ज्वालापुर, सिडकुल और कलियर व हरिद्वार ग्रामीण के इलाकों के कई मेडिकल स्टोर पर नशे के इंजेक्शन और गोलियां बिक रही हैं। drug injection was sold on medical store illegally two arrested by Udham Singh Nagar police
Good NEWS