दिल्ली की मोनिका कपूर STF Uttarakhand
अतीक साबरी। दिल्ली की मोनिका कपूर STF Uttarakhand
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने दो साल से चार जिलों की पुलिस को गच्चा दे रही दिल्ली की मोनिका कपूर को गिरफ्तार किया है। मोनिका पर कंपनी बनाकर उत्तराखण्ड के चार जनपदों में करोडों रुपए की ठगी करने का आरोप है। मोनिका गबन के बाद से ही फरार चल रही थी। इससे पहले कंपनी के तीन अन्य साझेदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
क्या बोले एसटीएफ चीफ आयुष अग्रवाल
मोनिका के खिलाफ देहरादून, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी, पौडी गढवाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में धोखाधडी के मुकदमे थे। मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसाईटी लि0 नामक कम्पनी की निदेशक थी, जिसका मुख्यालय राठी बिल्डिंग प्लाट न0 231/18ए बीना एन्कलेव नागलोई दिल्ली था। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त कम्पनी बनाई तथा वर्श 2015 से उत्तराखण्ड राज्य के अलग-अलग जनपदों के विभिन्न तहसीलो / उपखण्डो में स्थानीय शिक्षित व बेरोजगार नवयुवको को कम्पनी मे कम्पनी का प्रचार करने व अन्य नवयुवको को जोडने व उनसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया। दिल्ली की मोनिका कपूर STF Uttarakhand
जिससे स्थानीय बेरोजगार नवयुवक कम्पनी से जुड गये तथा आरोपी के अनुसार व आश्वासन पर कम्पनी के खातो में उनके बचत खाते/ आर0डी0 / एफ0डी0 व दैनिक बचत खाते आदि खुलवाये गये। जिनके द्वारा कम्पनी के खातो में धनराशि जमा कराई गई। जिनसे समय-समय पर धनराशि आहरित की जाती थी। जिससे स्थानीय व्यक्तियों को कम्पनी में खाता खोलने पर पुरा यकीन हो गया था। जब कम्पनी में व्यक्तियों का काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आर0डी0/ बचत पत्र का समय पूर्ण होने लगा तो वर्श 2021 के अन्त में कम्पनी फरार हो गई। मोनिका ने तीस करोड रुपए का गबन किया था। इससे पहले कंपनी के पदाधिकारी कपिल देव राठी, पंकज गंभीर, और अनिल रावत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
Average Rating