ब्यूरो।
विकसित राष्ट्र होने में उस राष्ट्र के नागरिकों का विशेष योगदान होता है और नागरिकों के समग्र कौशलों के विकास की नींव के प्रारम्भ छात्र जीवन से हो जाती है जिसका उत्तरदायित्व स्कूलों पर ही होता है, इसी क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित और ज्वालापुर हरिद्वार प्रतिष्ठित, अग्रणीय क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित अत्यन्त भव्य उत्कृष्ट वार्षिक समारोह आयोजित किया गया है जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक इत्यादि रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा मनमोहन छटा बिखेरते हुए सभी का मन मोह लिया।

“स्वच्छ भारत अभियान” नामक नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति करते हुए कक्षा 8 की छात्रा लाइबा नूर और उसकी सहयोगियों द्वारा नाटक की अचम्भित कर देने वाली प्रस्तुति द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी को स्वछता की शपथ दिलाई तथा सभी ने शपथ लेकर भारत को स्वच्छ रखने की शपथ को गर्मजोशी से स्वीकार भी किया। कक्षा 8 की ही एक अन्य छात्रा उर्मिश ने कव्वाली द्वारा सभी का मन मोह लिया, आफिया और अक्शा द्वारा शिक्षा के महत्त्व को नाटक द्वारा प्रस्तुत करते हुए सभी को भावुक कर दिया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम का सन्चालन स्कूल की होनहार छात्रा लाइबा, मुस्कान, सुम्बुल, तुबा और तायबा द्वारा स्मरणीय अंदाज़ में किया गया। स्कूल के प्रबंधक रिज़वान अहमद जी द्वारा बताया गया कि “भारत की सांस्कृतिक विरासत व धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने और साझा करने का कार्य हमारे क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह द्वारा किया गया है जो कि एक अविस्मरणीय कार्य है”

वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस.पी. वर्मा एवं विशेष अतिथि शहर कोतवाल सम्माननीय श्री आर.के. सकलानी और ए.आई.एम.एम. प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काज़मी, वरिष्ठ सी.ए. श्री अनिल सोनाली जैन एवं श्रीमती एवं श्री अभिनव शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री एम.आर. अहमद, उप-प्रधानाध्यापक असलम खान व समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो