सराहनीय: गंगा में डूब रहे युवक को सीपीयू के जवान ने जान पर खेलकर बचाया

cpu constable and jal police save the life of pilgrim from haryana
शेयर करें !

विकास कुमार।
गंगा के तेज बहाव की चपेट में आए हरियाणा के यात्री श्यामसुंदर को जल पुलिस और सीपीयू के संयुक्त प्रयास से बचा लिया गया। असल में श्याम सुंदर विश्वकर्मा घाट पर नहा रहा था और वहां तेज बहाव में बहने लगा। इसे देख सीपीयू जवान कृपा राम चौहान ने गंगा में छलांग लगा दी। इसी के साथ जल पुलिस के तैराक गौरव शर्मा भी उसे बचाने के लिए कूद गए। दोनों ने किसी तरह युवक को तेज लहरों से बाहर निकाला। जल पुलिस और सीपीयू के जवान की बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं।