हरिद्वार में तैनात दून निवासी सिपाही की सड़क हादसे में मौत

Vikas Kumar.


हरिद्वार जनपद की मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही धीर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।धीर सिंह नाइट ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे रास्ते में उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि धीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई धीर सिंह मूल रूप से देहरादून के रहने वाले थे और सिडकुल थाना क्षेत्र के बहादराबाद स्थित इलाके इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे।

ड्यूटी कर वह अपने बहादराबाद स्थित घर ही जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है की कार अनियंत्रित होने के कारण खड़े ट्रक में जा घुसी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं घटना से क्षेत्र में पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।

Share News
error: Content is protected !!