ब्यूरो।
राहुल गांधी की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता निरस्त करने को लेकर विरोध जताने गांधी पार्क पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सत्याग्रह से पहले ही उठा लिया गया। पुलिस सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लेकर चली गई। देर शाम तक उन्हें छोडा नहीं गया था। पुलिस अपनी कार्रवाई को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम कह रही तो कांग्रेस इसे अलोकतांत्रिक और दमनकारी बता रहे हैं। Congress Protest in Haridwar
कांग्रेस कार्यकताओं ने सेक्टर दो स्थित गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन करने के लिए रविवार को दोपहर बारह बजे सत्याग्रह का आयोजन किया था। कांग्रेस नेता राजीव चैधरी ने बताया कि सत्याग्रह के लिए हम गांधी की प्रतिमा पर साफ सफाई और तैयारियों में जुटे थे। तभी पुलिस की टीमें आई और उन्हें हिरासत में ले लिया। Congress Protest in Haridwar

इसके बाद जितने भी कार्यकर्ता आते रहे उनको हिरासत में लेकर पुलिस लाइन छोड दिया गया। उन्होंने कहा कि विरोध जताना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और पुलिस ने हमारे अधिकारों का हनन किया है। वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई है। Congress Protest in Haridwar


- त्योहारों की मिठास में ‘ज़हर’ घोलने की साज़िश नाकाम! बुग्गावाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई-
- हंस फाउंडेशन के सहयोग से आँख, कान, नाक, गला की मुफ्त जांच, दवा व ऑपरेशन सुविधा दी गई-
- ATM ठगी के ‘मास्टरमाइंड’ का पर्दाफाश; 27 कार्ड्स के साथ शातिर स्कैमर दबोचा, बिना नंबर प्लेट की बाइक बनी काल!
- बाहदराबाद:-तस्करों के मंसूबे धरे रह गए: इंडिगो कार से हो रही थी हरिद्वार-ज्वालापुर में डिलीवरी, 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार-
- कलियर के लोगों को बड़ी सौगात: सोहलपुर रोड बेडपुर चौक पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ‘बी के हॉस्पिटल’ का भव्य उद्घाटन