अतीक साबरी।
हरिद्वार की कलियर विधानसभा से मौजूदा विधायक फुरकान अहमद को दूसरे कांग्रेस नेता ने चुनौती दी है और मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। ये नेता है पूर्व में फुरकान अहमद के चुनाव में कलियर प्रभारी रहे एडवोकेट फुरकान अली। लोगों का दावा है कि पिछले दस सालों से विधायक फुरकान अहमद क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए हैं और इस बार उनके खिलाफ माहौल है। अगर कांग्रेस यहां से टिकट उम्मीदवार बदलती है तो तीसरी बार भी कांग्रेस को कलियर से विजय मिलेगी। फुरकान अली ने कलियर के अलावा लक्सर सीट से भी दावेदारी की है।
————————
कौन हैं एडवोकेट फुरकान अली
सीनियर अधिवक्ता फुरकान अली खुद मुस्लिम झोझा बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं जिनकी कलियर में अच्छी तादाद है। विधायक फुरकान भी इसी जाति से आते हैं। एडवोकेट फुरकान अली का दूसरे वर्गों में भी पैठ है और अधिवक्ता होने के नाते उनके पास मुद्दा उठाने की काबलियत भी हैं। कलियर का विकास सिर्फ इसलिए नहीं हो पाया है, क्योंकि विधायक फुरकान अहमद क्षेत्र की समस्याओं को ना तो विधानसभा में उठा पाए और ना ही सडकों पर आंदोलन कर सके। इसलिए कलियर विधानसभा दस साल बात भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है।
——————————
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें: 8267937117
Average Rating