Harish rawat will be face for assembly elections in uttarakhand

कांग्रेस की सूची जारी, नाम पढ़कर बताओ अब कौन जीतेगा, किसको मिलेगी बढ़त

विकास कुमार।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। हरिद्वार से भी कई सीटें फाइनल करते हुए इन नेताओं पर विश्वास जताया है।

हरिद्वार नगर से सतपाल ब्रह्मचारी और रानीपुर से राजवीर चौहान को टिकट दिया गया है जबकि मंगलौर कलियर और भगवानपुर से तीनों मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया गया है

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!