Chardham Yatra 2024 Registration Chardham Yatra 2024 update Chardham Yatra 2024 opening date Chardham Yatra 2024 Registration: यात्रियों के फोटोमैट्रिक आनलाईन/आफलाईन पंजीकरण पर जोर, क्या हुए फैसले
Chardham Yatra 2024 Registration चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक में कई अहम बातों पर जोर दिया गया, जिसमें तीर्थयात्रियों के फोटोमैट्रिक आनलाईन/आफलाईन पंजीकरण पर विचार विमर्श किया गया।
यात्रियों का पंजीकरण पिछले साल भी सुचारु रूप से किया गया था। वहीं यात्रा मार्गों की बेहतर व्यवस्था के साथ—साथ चारों धामों में यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। सभी तैयारियां 15 अप्रैल से पहले पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। Chardham Yatra 2024 Registration
Chardham Yatra 2024 Registration
क्या—क्या रहेगा नया
बैठक में उपमहानिरीक्षक पुलिस गढवाल रेंज केएस नगन्याल ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान के लिए समुचित पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु पुलिस तत्पर रहेगी। एसडीआरएफ,पुलिस बल गोताखोर टीम, ट्रेफिक पुलिस तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गो के प्रबंधन हेतु पुलिस सजग है लोक सभा चुनाव को देखते हुए चारधाम यात्रा हेतु पीआरडी तथा होमगार्ड जवानों को भी तैनात किया जायेगा। Chardham Yatra 2024 Registration
जिलाधिकारी चमोली तथा बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी को श्री बदरीनाथ धाम यात्रा तथा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ मे तथा केदारनाथ हेतु जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग एवं श्री गंगोत्री – यमुनोत्री धाम या़त्रा व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देशित किया गया। तीर्थयात्रियों की व्हाटसप/जिलाधिकारियों को शोसियल मीडिया पर प्राप्त आनलाइन /आफलाईन शिकायतों का निराकरण, यात्रा मार्ग बाधित होने पर पुलिस तथा आपदा प्रबंधन से समन्वयन तथा चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम के संचालन हेतु निर्देशित किया गया। Chardham Yatra 2024 Registration
जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जानकी चट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाईट लगवाने, बैंचों का निर्माण, बारिस से बचाव हेतु टिन शैड ,क्षतिग्रस्त रेलिंगों का सुधारकरण, सर्दी से बचाव हेतु अलाव व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। धामों मे मूलभूत सुविधओं परिवहन, आवास, स्वास्थ्य बिद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, स्वच्छता, आदि व्यवस्थाओ के निर्देश दिये गये।
इन मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
Chardham Yatra 2024 Registration बैठक में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा तीर्थयात्रियों के फोटोमैट्रिक आनलाईन/आफलाईन पंजीकरण पर चर्चा, चारधाम यात्रा बुलेटिन 2024 का प्रकाशन तथा तीर्थयात्रियों की सहायता केलिए मोबाईल ऐप को अपडेट करने की कार्ययोजना पर विचारविमर्श हुआ। Chardham Yatra 2024 Registration
उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन तथ उरेडा से चारो धामो सहित श्री हेमकुंट साहिब में विधुत आपूर्ति के साथ-साथ अतिरिक्ति जेनरेटर ब्यवस्थ हेतु निर्देशित किया गया जल संस्थान से पेय जल आपूर्ति सुचारू करने तथ पेय जल स्टेंड पोस्टों की जानकारी के साइन बोर्ड 50-100 मीटर पूर्व लगाये जाये ताकि तीर्थ यात्रियों कों समुचित जानकारी मिल सके। सभी टीटीएसपीएच तथा पीटीएस की रंगाई पुताई पा कर उनमें पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जाये।
परिवहन विभाग से टैक्स प्रक्रिया,ग्रीन कार्ड, प्रदूषण नियंत्रण वाहनों की समुचित पार्किंग आदि के बावत चर्चा हुई इस संबंध में परिवहन कंपनियों के सुझावों को भी शामिल किया जायेगा। अपने परिक्षेत्रांगत सार्वजनिक निर्माण विभाग,राष्ट्रीय राजमार्ग, एन एच आईडीसीएल, तथा बीआरओ से सड़को को गड्ढा मुक्त करने, बुल्डोजर, जेसीबी एवं पोकलेंड मशीनों को यथास्थान रखने, डंपिंग जोनो का समतलीकरण,ट्रैफिक साइनबोर्ड लगवाने तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर मार्ग को सुचारू करने की कार्य योजना पर विचार- विमर्श हुआ।
परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये कि 10अप्रैल 2024 से पूर्व सयु़क्त रोटेशन की स्थापना कर ली जाये। संयुक्त रोटेशन द्वारा यात्रा वाहनों का प्रतिदिन विवरण उपलब्ध कराया जाये। बसों की कमी होने पर परिवहन कंपनिया 15 दिन पूर्व परिवहन विभाग को अवगत कराये जाने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों तथा कूमायूं मोटर्स यूनियन की बसों का चारधाम हेतु उपयोग किये जाने पर भी चर्चा हुई।
चिकित्सा विभाग को चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों तथा सहायक स्टाफ, दवाईयां, उपकरण,ए़बुलेंस, कोविड उफकरण,कार्डियोलॉजिस्ट,एयर एंबुलेंस, यात्रा ट्रांजिट केंप ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये गये।
खाद्यान्न व्यवस्था के अंतर्गत यात्रा मार्गो पर स्थित गादामों में समुचित खाद्यान्न भंडारण तथा पैट्रोल,डीजल, तथा गैस सिलेंडरों की आपूर्ति व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति से तीर्थ यात्रियों को सुलभ दर्शन हेतु सरल- सुगम व्यवस्था,अलाव व्यवस्था, श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को बारिश से बचने हेतु शैल्टर तथा शूज स्टेंड बनाने की अपेक्षा की गयी। मुख्य कार्य अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बैठक में अवगत कराया है कि जिलाधिकारी चमोली तथा रुद्रप्रयाग से समन्वय कर यात्रा तैयारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
भारत संचार निगम लिमिटेड तथा जिला प्रशासन के स्तर से चारों धामों तथा हेमकुंट साहिब में बेहत्तर दूरसंचार व्यवस्था फ्रीक्वेंसी तथा मोबाईल टावरों के सुचारू संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गढ़वाल मंडल विकास निगम को यात्रा पूर्व यात्री विश्राम गृहों की की मरम्मत एवं सुदृढीकरण तथा साफ सुथरे बिस्तरों की व्यवस्था अतिरिक्त आवासीय टेंट कालोनियों की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
समुचित दरों पर यात्रा पैकेज का प्रचार -प्रसार तथा नुकिंग की समुचित व्यनस्था के निर्देश दियये गये। नागरिक उड्डयन विभाग (उकाडा) यात्रा वर्ष 2024 के लिए हैली सेवा शुरू किये जाने , हैली सेवा से संबंधित फर्जी वेबससाइटों पर रोक एवं निगरानी करने एवं हैली परिसर में बैठने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
Average Rating