रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
शादी की खरीदारी कर लौट रहा परिवार टिहरी में तोता घाटी के पास हादसे का शिकार हो गया। परिवार की कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें लडकी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। लडकी की 12 मई को शादी होनी थी और परिवार मेरठ खरीदारी करने के लिए गया था और रविवार सुबह ऋषिकेश से टिहरी की ओर निकला था तभी हादसा हो गया। car fell into gorge five including three women killed in tehri gharwal uttarakhand
———————————————
12 मई को होनी थी पिंकी की शादी
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिकी (25) वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रतापसिह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मन्जु (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। चमोली जनपद के तहसील थराली के ग्राम बाक निवासी पिंकी की 12 मई को शादी होनी थी जिसकी खरीदारी करने के लिए परिवार निकला था। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल लिया है। वहीं रेस्क्यू आपरेशन में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को खासी मशक्कत करनी पडी। उधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो