कार में आग लगने से मौत
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार के ज्वालापुर की बसंत बिहार कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी उमेश गोयल पुत्र कबूल गोयल उम्र 70 साल और उनके साले अमरीश जिंदल सहित चार लोगों की सडक हादसे में मौत हो गई। यूपी पुलिस के मुताबिक अल्टो कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी जिसके बाद गाडी में आग लग गई। आग लगने से जीजा साले और इनकी पत्नियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार हरिद्वार से जगादरी मृत्यु शौक में शामिल होने जा रहे थे।
सहारनपुर में हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि चुनहेटी बाईपास के पास हादसा हुआ है। इसमें उमेश गोयल उनकी पत्नी सुनीता गोयल, अमरीश जिंदल उनकी पत्नी गीता जिंदल की मौत हो गई। उमेश गोयल रिटायर्ट कर्मचारी थे जबकि अमरीश जिंदल कांट्रेक्टर बताए जा रहे हैं।
हरियाणा के जगादारी जा रहा था परिवार
वहीं बताया जा रहा है कि अमरीश जिंदल की रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु हो गई थी, जिसमें शामिल होने ये जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया था।
Average Rating