अतीक साबरी।
बेरिपडाव निवासी प्रमुख व्यवसायी दिनेश भारद्वाज ने अपने पुत्र का दहेज रहित विवाह करके समाज मे एक सकरात्मक आदर्श प्रस्तुत किया है। रिश्ते की पावनता को यादगार स्वरूप प्रदान करने के लिए मात्र एक रुपये की रस्म अदायगी में यह विवाह हरियाणा में सादगी पूर्वक बीते दिनों धूमधाम से साथ आयोजित हुआ। वरिष्ठ महामंडलेश्वरसोमेश्वर यति महाराज ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि दिनेश भरद्वाज व उनके परिजनों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को परम् सम्मान दिया है। बहु को बेटी की तरह स्नेह दो, बेटीयां सौभाग्य का प्रतीक है, इन सुंदर वाक्यांशों को चरितार्थ करके समाज के भीतर एक बेहतर आदर्श प्रस्तुत किया है ।
इस तरह की सीख सभी को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज कुप्रथा भारतीय समाज के लिए एक भयंकर अभिशाप की तरह है। हमारी सभ्यता एवं संस्कृति पर यह एक बड़ा कलंक है। दहेज जैसी कुरीति को दूर करने के लिए देश के युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। महाराज ने कहा कि भारद्वाज परिवार ने दहेज रहित से समाज मे एक महान आदर्श प्रस्तुत किया है उल्लेखनीय है कि यहां बेरिपडाव निवासी सुदेश एवं दिनेश भारद्वाज के सुपुत्र चिरंजीवी प्रिंस भारद्वाज का विवाह हरियाणा के निरवाना जिला जिद निवासी सुपुत्री संतोष शर्मा एवं रमेश शर्मा की सुपुत्री आयुस्मती एकता के साथ बीते दिवस सादगी पूर्वक धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। आदर्शमय इस विवाह में समारोह में क्षेत्र के तमाम समाज सेवी राजनीतिज्ञों आध्यात्मिक जगत की विभूतियों सहित तमाम स्नेही मित्रजनों ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके यसस्वी व मंगलिए जीवन की कामना की।
उत्तराखंड के कारोबारी ने की अनूठी शादी, दहेज में क्या लिया पढ़िए
Share News
Average Rating