विकास कुमार।
देहरादून में पीएम मोदी की रैली में जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बस मोहंड के पास देहरादून हाई—वे पर कार से भिड़ गई। इस हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादर चौहान( 48 ) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) तथा बेटी शिल्पी चौहान (22) की मृत्यु हो गई। वहीं, उनके दोनों बेटे दीक्षांत( 20) और निशांत (17 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की बस हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर विधानसभा से थी जिसके आगे भाजपा Ka बैनर भी लगा था।
परिजनों ने बताया कि शिल्पी की 19 दिसंबर को सगाई थी और खरीदारी करने के लिए परिवार के लोग सहारनपुर जा रहे थे। थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से तीन लाख रुपए भी बरामद हुए हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिया जाएगा।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117