विकास कुमार।
देहरादून पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री व उसके पुत्र व अन्य युवक को कोरोना से खत्म हुए परिवार के मकान पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिछले दिनों गुरु नानक रोड सुभाष नगर क्लेमेंन्टाउन निवासी डीके मित्तल और उनकी पत्नी सुशीला मित्तल की मौत हो गई थी। इसके बाद भाजपा नेत्री रीना गोयल पत्नी संजय धीमान निवासी C-13 टर्नर रोड क्लेमेंन्टाउन देहरादून, लव्या गोयल पुत्र संजय धीमान, ऋषभ गोयल पुुत्र संजय धीमान और अनुज सैनी पुत्र रोहतास नैनी निवासी भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने उनकी संपत्ति पर मृतक दंपत्ति के नाम पर ट्रस्ट बनाकर संपत्ति पर कब्जा करना चाहा। इसकी जानकारी अमेरिका में रह रहे मित्तल परिवार के रिश्तेदार सुरेश महाजन को लगी तो उन्होंने ईमेल से इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं रविवार को फिर वहां भाजपा नेत्री अपने पुत्रों के साथ भूमि पूजन आदि किया जा रहा था, पुलिस पहुंची तो वो लाख समझाने के बाद भी नहीं माने, जिस पर भाजप नेत्री व उनके पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। भाजपा नेत्री रीना गोयल महिला मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी में अहम पद पर हैं और भाजपा की कद्दावर नेता मानी जाती है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
read this also – उत्तराखंड पुलिस के होनहार पुलिस इन्स्पेक्टर की कोरोना से मौत, एम्स डायरेक्टर की बहन की भी मौत
हरिद्वार: पूर्व प्रेमी ने शादी के बाद प्रेमिका की सास को भेज दिए अश्लील वीडियो, केस दर्ज
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117