संकल्प यात्रा: पांच साल में आठ लाख से अधिक रोजगार दिए, घर—घर जाकर बताएगी भाजपा, आपकी राय

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में चुनाव माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी की सफल रैली के बाद अब भाजपा ने ​प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा का आगाज कर दिया है। इस यात्रा के जरिए भाजपा पांच साल में किए गए अपने कार्यों को जनता के बीच जाकर बताएगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार में हरकी पैडी पर शुक्रवार को पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की जिसे शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे।

————————
पांच साल में दिए आठ लाख से अधिक लोगों को रोजगार
वहीं प्रेस वार्ता में मदन कौशिक ने बताया कि हमारी सरकार ने 8 लाख से अधिक रोजगार देने का काम किया है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल-संचार कनेक्टिविटी, महिला, सैनिकों और उनके परिवारों के लिए किए बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। उन्होंने हरिद्वार में रिंग रोड, पोड कार, मेडिकल कॉलेज, अंडरग्रांउड बिजली और गैस पाइप लाइन को बडी उप​लब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्धारा प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी देंगे | अब चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से सूबे को मिली 1 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की बातहो, चाहेकिसानों, जवानों, महिलाओं और युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की बात हो | चाहे केंद्र के सहयोग से राज्य में परिवहन और अन्य ढांचागत सुधारों के कार्यों की बात हो या चाहे केदारनाथ पुनिर्माण व अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों में हुए विकास कार्यों की बात हो | हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेण बनाने का वादा पूरा किया, किसानो-पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएँ शुरू की | कोरोना महामारी के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई में प्रदेश न केवल देश में अव्वल रहा बल्कि रिकॉर्ड टीकाकरण कर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने में भी हम सफल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी झूठे वायदे कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है और सैनिकों के अपमान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की बात कही है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विकास तिवारी, उज्जवल पंडित, जयपाल चौहान आदि उपस्थित रहे।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करे: 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *