विकास कुमार।
लक्सर में छठ पूजा के मौके पर हुई हृदय विदारक घटना के बाद भाजपा नेता और रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम ने मुरादाबाद मंडल में मीटिंग के दौरान लक्सर घटना को उठाया और इसका निस्तारण जल्द करने की मांग की, जिसके बाद रेलवे के आला अधिकारी लक्सर पहुंचे और मौका—मुआयना कर घटना स्थल के पास अडंरपास बनाए जाने पर मुहर लगा दी। वहीं भाजपा मनोज गौतम की मेहनत को देखकर स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा कि जनप्रतिनिधि मनोज गौतम जैसे होने चाहिए।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस पर जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मनोज गौतम ने रेलवे के अफसरों का धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा सरकार में सभी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई हो रही है। पहले की तरह नहीं है कि जब प्रस्ताव लटके रहते थे और अधिकारी सुनते नहीं थे। अब शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। भाजपा नेता मनोज गौतम के साथ भाजपा के लकसर से विधायक संजय गुप्ता, पालिका चेयरमैन लक्सर अमरीश गर्ग और पार्षद रेलवे कॉलोनी जितेंद्र तिवारी बीजेपी से राहुल कुमार मेहंदी रत्ता, अतुल गुप्ता, व्यापार मंडल महामंत्री इत्यादि लोग हुई उपस्थित रहे।

भाजपा नेता ने उठाई थी आवाज, रेलवे के अफसरों ने मौका—मुआयना कर प्रस्ताव पास किया
Share News