chain snatcher enter in haridwar commits crime

दहशत: महिला से दिनदहाड़े लूट, सीआरपीएफ जवान के घर लाखों की चोरी, हरिद्वार का मामला


बिंदिया गोस्वामी/विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल में एक बार फिर घर से बाहर निकली महिला को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के कान के कुंडल लूटे हैं। पुलिस ने पीडिता महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत के मुताबिक जगजीत पुर निवासी अनिता रविवार को अपने घर से पैदल किसी काम से गणपति धाम की तरफ जा रही थी। तभी हनुमान मंदिर राजागार्डन के पास पहुंचते ही पीछे से स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक ने नीचे उतकर एक दम से दोनों कानों पर झपट्टा मारकर सोने के दोनों कुंडल छीन लिए।

———————————————
जवान के घर से लाखों की चोरी
वही दूसरी ओर ज्वालापुर थाना क्षेत्र के गणेश विहार कॉलोनी में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात जवान के घर के ताले तोड़कर बदमाशों ने जेवरात और नकदी चोरी कर लिया। जवान की पत्नी बच्चों के साथ अपने गांव गई हुई थी। ज्वालापुर कोतवाली चंद्र चंद्राकर नैथानी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गणेश विहार फेस 3 निवासी सीमा रानी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके पति दिनेश सेना में है। उनकी तैनाती श्रीनगर में है। दीपावली की छुट्टियां होने की वजह से वह अपने घर ग्राम राजा का ताजपुर पोस्ट खास थाना नूरपुर 30 अक्तूबर से बच्चों के साथ गई हुई थी। इसी बीच उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। नौ नवंबर को को सुबह पड़ोसियों से उन्हें जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। जिसके बाद वह वापस लौटी। घर आकर देखने पर मालूम हुआ कि इनवर्टर बैटरी व ट्राली, गैस सिलेण्डर एलसीडी, सोने का गले का हार सहित सभी जेवरात और 15 हजार की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share News