भाजपा पार्षद की बहू ने लगाया यौन शोषण
रतनमणी डोभाल। भाजपा पार्षद
हरिद्वार की टिबडी क्षेत्र की पार्षद विमला देवी की पुत्रवधू ने पति सहित सास ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए उनकी पुत्रवधू ने आरोप लगाया कि उनके पति ने शादी से पहले ही उनका यौन शोषण किया और फिर लोक लाज के कारण शादी की। छह माह पहले ही शादी हुई थी।
शादी के बाद से परिवार उन्हें परेशान करने लगा और दहेज के लिए प्रताडित करने लगा। 24 जून को पुत्रवधू के साथ मारपीट की गई। पीडिता का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। मदन कौशिक का नाम लेकर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीडिता ने अपने और अपने परिवार की जान का खतरा भी बताया है। भाजपा पार्षद
मुहर लगवाने गई थी और कर दिया यौन शोषण भाजपा पार्षद
पीडिता ने बताया कि छह साल पहले जब वो नाबालिग थी तब वो पार्षद के घर कागजों पर मुहर लगवाने गई थी। वहां उनके बेटे ने नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण किया और वीडियो बना ली। वीडियो के जरिए वो ब्लेकमेल करता रहा। कई बार गर्भपात भी कराया। जब परिवार केा बात पता लगी तो लोक लाज के कारण कोर्ट मैरिज करा दी। अब छह माह पहले ही शादी हुई थी।
शादी में परिवार ने मुंह से मांगकर दहेज लिया था।
शादी के बाद लगातार दहेज के लिए प्रताडित करते रहे। उधर, पीडिता ने अपनी पति पर भी मारपीट का आरोप लगाया है और कहा कि पति के दूसरे महिलाओं से अवैध संबंध हैं और इसके सबूत मिलने पर मुझे मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि अब मेरी जान को खतरा है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मुझे और मेरे परिवार केा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं पार्षद पक्ष ने पूरे मामले को झूठा बताया है और सभी आरोपों को गलत बताया है।

- Sex Racket in Dehradun, हरियाणा और यूपी की लड़कियां गिरफ्तार, आन डिमांड आती थी लड़कियां
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो