BJP candidate from haridwar campaign vehicle stuck in road

भाजपा विधायक का प्रचार वाहन ‘चिकनी’ सड़क में फंसा, वायरल वीडियो पर लोगों ने मौज ले ली

शेयर करें !

विकास कुमार।
हरिद्वार जनपद की लक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता का प्रचार वाहन खस्ताहाल सडक में फंस गया। संजय गुप्ता लक्सर की सडकों को चिकनी चुपडी बनाने का वायदा कर चुके थे। लेकिन अब संजय गुप्ता के लक्सर क्षेत्र में प्रचार वाहन के फंसने पर लोगों ने मौज ले ली। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।


संजय गुप्ता भाजपा से लक्सर सीट पर दो बार के विधायक है। संजय गुप्ता अपने बयानों से चर्चा का विषय रहे हैं। इस बार उनके टिकट काटे जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन, संजय गुप्ता को टिकट मिल गया। लक्सर में भाजपा के प्रत्याशी संजय गुप्ता एंटी इंकम्बेंसी से जूझ रहे हैं।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *