BJP candidate Adesh Chauahn anti incumbency factor in ranipur constituency

‘धामी तुझसे बैर नहीं आदेश तेरी खैर नहीं’ के नारे लगाने वाले रानीपुर के वोटरों मिजाज क्या है

रतनमणी डोभाल/विकास कुमार/बिंदिया गोस्वामी।
चुनाव घोषित होने से पहले हरिद्वार की 11 सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा विधायक का विरोध रानीपुर में हो रहा था। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ लोग सडकों पर थे और ​उनके खिलाफ महिलाएं तक नारे लगा रही थी। खासतौर पर जगदीशपुर और राज विहार क्षेत्र में लोगों का गुस्सा चरम पर था। अब क्या स्थिति हैं और लोग क्या कह रहे हैं। हमने यहां के लोगों का मिजाज जानने का प्रयास किया।

————————————
सडक नहीं तो वोट नहीं
स्थानीय लोगों जिनमें प्रकाश कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से क्षेत्र में भाजपा को सपोर्ट करने वाला वोट बैंक रहता है। लेकिन स्थानीय विधायक आदेश चौहान लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए। इसके कारण लोगों में गुस्सा तो है। यही गुस्सा था जो महिलाएं सडकों पर आ गई और टेंट लगाकर लोगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में इस बार जनता सोच समझकर ही वोट देंगी। जो मूलभूत सुविधाएं देगा उसको ही वोट करेंगे। वहीं आंदोलन को लीड करने वाले एक प्रमुख व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि चुनाव घोषित होने के बाद लोग खुलकर अपना विरोध जाहिर नहीं कर रहे हैं। क्योंकि, विरोध किया तो उनको मनाने के लिए लोग पहुंच जाएंगे। ऐसे में सभी लोग साइलेंट हैं और वोट के जरिए ही जो भी उनका मत होगा उसका प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो स्थिति पहले थी वो ही अब भी है। वहीं मुकेश कुमार का कहना है कि उस विरोध के बाद आदेश चौहान की ओर से लोगों का गुस्सा शांत करने का भी प्रयास किया गया है। अब ये देखना होगा कि इसका कितना असर होगा। वहीं विरोध को पर्दे के पीछे से सपोर्ट करने वाले एक भाजपा नेता जो अब पाला बदल चुके हैं, को लेकर भी लोग चुटकी लेते नजर आए।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *