BHEL Haridwar News
केडी। BHEL Haridwar News
हरिद्वार की बेटी ने आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई नेशनल पॉवरलीफटिंग प्रतियोगिता में डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद हरिद्वार में उनकी खूब सराहना हो रही है और लोग उनकी मेहनत को सलाम कर रहे हैं। साथ ही अन्य बेटियों को भी खेलों में आगे लाने के लिए सुजाता कौल को मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। BHEL Haridwar News
भेल में कार्यरत हैं सुजाता कौल के पति BHEL Haridwar News
सुजाता कौल के पति नवीन कौल भेल में अधिकारी के तौर पर कार्यरत है। सुजाता कौल ने हाल ही में विशाखापटनम में हुई नेशनल पॉवर लिफटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उन्होंने डेड लिफ्ट में 110 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान प्राप्त किया। यही नहीं बेंच प्रेस में भी दूसरा स्थान झटक लिया। उनकी उपलब्धि से देश भर में प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। हरिद्वार वापस लौटने पर परिजन ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच फयाज अहमद, अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को दिया।
हरिद्वार के लोगों ने की सराहना
वरिष्ठ पत्रकार रतनमणी डोभाल ने बताया कि सुजाता कौल की सफलता से हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ है। इससे युवाओं खासतौर पर बेटियों को आगे बढने और खेलों में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। हरिद्वार पहुंचने पर सुजाता कौल का जोरदार स्वागत किया गया।

- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- चोरी हुआ बच्चा कलियर पुलिस ने शकुशल किया बरामद, एक बजे करेंगी प्रेस वार्ता–
- Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ
- Haridwar News सास की अस्थियां विसर्जित करने आई बहू की दुर्घटना में मौत, पति सरकारी डॉक्टर
- Haridwar News प्रेमिका की हुई सगाई, प्रेमी ने फांसी लगाई, करवाचौथ पर प्रेमिका ने भेजे थे सगाई के फोटो