विकास कुमार।
सेकंड हैंड कार खरीदने के चक्कर में भेल कर्मचारी से ₹70000 की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में रानीपुर थाना पुलिस ने भेल कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। भेल कर्मचारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने फेसबुक से एक ऐड देखा था, जिसमें एक व्यक्ति पुरानी गाड़ी को बेचना चाहता था। उसने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था और आगरा कैंट में अपनी पोस्टिंग बताई थी। पहले उसने ₹10000 खाते में डलवाए और कहा कि की गाड़ी अगले दिन तक हरिद्वार पहुंच जाएगी। इसके बाद लगातार पैसे डलवाने पर कुल ₹70000 खाते में डलवा दिए। जब गाड़ी नहीं पहुंची तो भेल कर्मी को ठगे जाने का एहसास हुआ। पुलिस ने भेलकर्मी उपेंद्र सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी सेक्टर 5b बीएचएल आवासीय कॉलोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जॉंच शुरू कर दी है।