फरमान अली/अतीक साबरी।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में काठा पीर के सालाना मेले में नियमों को ताक पर रख बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है। देर रात तक चलने वाले इस डांस सेक्शन में भारी भीड भी जुट रही और खुलेआम लडकियों को पैसे भी लुटाए जा रहे हैं। वहीं बडा सवाल ये है कि आखिर ऐसे आयोजनों को अनुमति किसने दी। वहीं प्रशासन अब कार्रवाई करने की बात कर रहा है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं जब मेले में डांस कैंप लगा हो। इससे पहले भी ऐसे आयोजन होते रहे हैं और कलियर मेले में भी इसी तरह के आयोजन देखने को मिले थे।
Share News