चंद्रशेखर जोशी।
ई—रिक्शा चालकों से रजिस्ट्रेशन और रोजाना गाडी चलाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले बजरंग दल नेता पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिक्शा चालकों का आरोप है कि बजरंगी ई रिकशा यूनियन की आड में रिक्शा चालाकों से पिछले काफी समय से वसूली की जा रही थी। पहले भी इस मामले में शिकायतें की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं नए कप्तान अजय सिंह के आदेश पर बजरंग दल नेता नवीन तेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। Bajrang Dal Haridwar
——————————
11 हजार रजिस्ट्रेशन के 20 रुपए रोजाना
ज्वालापुर के ई रिक्शा चालक दीपक तनेजा ने बताया कि बजरंगी ई रिक्शा यूनियन रोडीबेलवाला के प्रधान नवीन तेश्वर ने उससे रजिस्ट्रेशन के 11 हजार रुपए मांगे जबकि टोकन महज 3100 रुपए का लगता है। वहीं रोजाना ई—रिक्शा चलाने के लिए प्रत्येक चालक से 20 रुपए की अवैध वसूली बजरंग दल नेता कर रहा था। नहीं देने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस ने शिकायत के बाद बजरंग दल नेता के खिलाफ मामाल दर्ज कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि ये खेल पिछले काफी समय से चल रहा था लेकिन पुलिस दबाव में कार्रवाई से बच रही थी। लेकिन जब नए कप्तान अजय सिंह को इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
Average Rating