चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
बाबा रामदेव द्वारा संचालित पतंजलि योगपीठ के वैज्ञानिक जूम मीटिंग में लेक्चर दे रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने पोर्न फिल्म चला दी। जिससे मीटिंग में बैठे लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल थी असहज हो गए। घटना 12 दिसम्बर की है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा 17 दिसम्बर को किया है। आरोपी युवक महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा हैं जो एक निजी कंपनी में काम करता है और आनलाइन लिंक के जरिए जुडा था। Baba Ramdev Patanjali Yogapeeth scientists zoom meeting porn clips case registered
——————————————
क्या था कार्यक्रम
असल में पतंजलि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक बिमारियों पर किए गए रिसर्च के संबंध में हर दूसरे शनिवार को व्याख्यान देते हैं। इसमें पतंजलि के स्कॉलर व अन्य लोग जुडते है। इसकी जानकारी फेसबुक के माध्यम से भी साझा की जाती है। ताकि जरुरतमंद लोग और स्टूडेंट इस जानकारी का लाभ रिसर्च आदि में उठा सके। इसी तरह 12 दिसम्बर को भी एक जूम मीटिंग पर व्याख्यान चल रहा था। जिसमें आकाश निवासी आकाश निवासी ब्रीक्स इण्डिया प्रा0 लि0 डेकन काँलेज कैम्पस मल्टीप्रपज आलन्दी रोड यरवाडा पूणे भी जुडा था।
आरोप है कि युवक ने सेशल खत्म होने के बाद जब सवाल जवाब किए जा रहे थे पोर्न फिल्म चला दी। यही नहीं पतंजलि के लोगों ने उसे किसी तरह रोका लेकिन फिर से उसने पोर्न फिल्म चला दी। जिससे कार्यक्रम में जुडे महिला पुरुष असहज हो गए। इसके बाद पतंजलि की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Average Rating