IMG 20210603 191236

प्रचार-प्रसार से दूर रहकर जनसेवा में जुटे ज्योतिषाचार्य पवन पंत


Haridwar.

कोरोना की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर लोग गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। अपने सेवा कार्यों का जमकर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग दिखावे और प्रचार-प्रसार से कोसों दूर रहकर मानवता की सेवा को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कनखल निवासी ज्योतिषाचार्य पवन पंत भी ऐसी ही शख्सियत हैं।
संदेशनगर कनखल निवासी ज्योतिषाचार्य पवन पंत पिछले लॉकडाउन की तरह कोरोना की दूसरी लहर में भी गरीब, असहाय व जरूरतमंद परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। वह अभी तक 200 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करा चुके हैं। उनका सेवा का तरीका भी दूसरों से अलग है। ज्योतिषाचार्य पवन पंत की टीम अपने स्तर से यह पता लगाती है कि कहां किस परिवार को मदद की जरूरत है। इसके बाद टीम चुपचाप उस घर में राशन व जरूरत का सामान पहुंचा देती है। इतना ही नहीं, सेवा कार्यों में जुटे भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के कार्यकर्ता भी उनसे मदद लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जुटे हैं। ज्योतिषाचार्य पवन पंत के इस सेवा कार्य से कनखल व आस पास के इलाके में झुग्गी बस्तियों व किराये के घरों में रहने वाले मजदूर परिवारों को बहुत सहारा मिल रहा है। उनके सेवा कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वास्तव में यही मानव सेवा का सबसे बेहतर तरीका है।

Share News